logo

Khunti : फर्जी कागज के साथ होमगार्ड बहाली प्रक्रिया में शामिल होने आए 2 युवक धराए, हो रही पूछताछ 

HATHKADI8.jpg

खूंटीः 
खूंटी जिले में होमगार्ड जवानों की बहाली चल रही है। इस दौरान फर्जी दस्तावेज के साथ दो युवक धराए हैं। दोनों को खूंटी थाने के हवाले कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। पकड़े गए युवकों में सरबिन कुमार और राजेश कुमार शामिल है। युवकों के पास से फर्जी स्थानीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट मिला है। दोनों युवक जिला में होमगार्ड बहाली में शामिल होने आए थे। जांच के दौरान पता चला कि दोनों युवकों को युवक फर्जीवाड़ा तरीके से बहाली में शामिल होना चाहते हैं। फिलहाल दोनों से पूछताछ चल रही है।


स्वीकार की गलती 
 बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में होमगार्ड भर्ती की प्रक्रिया जारी है। डीएसपी मुख्यालय जयदीप लकड़ ने बताया कि दोनों गुरुवार को आयोजित होने वाले बहाली प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वेरिफिकेशन काउंटर पर जांचकर्ता को दोनों युवक के आवासीय सर्टिफिकेट के फर्जी होने का शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकारा कि वह जाली कागज के सहारे दौड़ में शामिल होने की कोशिश कर रहे थे।